मोहब्बत की दुनिया में एक किस्सा मशहूर है, जो दिल के करीब है वो ज़िन्दगी से दूर है।
एक दिन, मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कहदिया,ख्वाब वो देखा करो जो पूरे हो, रोज-रोजहमसे भी रोया नही जाता..!!
हमें पता है ..तुम.. कहीं और के मुसाफिर हो ..हमारा शहर तो.. बस यूँ ही.. रास्ते में आया था..
जिस सच को सही वक़्त पर बताया नहीं जाए..वह झूठ बन जाता है…
130 करोड़ लोगो का पेट पलने वाला किसान आज अपने हक के लिए अकेला लड़ाई लड़ रहा है इसलिए बड़े-बड़े उद्योगपति भी इनका साथ जरुरदे..🙏
कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना,बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो।
जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं.करके सबका भला, अब बुरा बन चुका हूं मैं.
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते, तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं , अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है !