मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए.
खत्म हो गए उन लोगों से भी रिश्तेजिन से मिल कर लगता था की ये जिन्दगी भर साथ देंगे!
एक दिन, मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कहदिया,ख्वाब वो देखा करो जो पूरे हो, रोज-रोजहमसे भी रोया नही जाता..!!
जिस सच को सही वक़्त पर बताया नहीं जाए..वह झूठ बन जाता है…
कौन कहता 🤨 है कि तुम्हारी तस्वीर बात नहीं करती, 😞हर_सवाल 🤔 का जवाब देती है बस_आवाज़ नहीं करती ।।
कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना,बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो।
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं!
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है !
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली !
धोखा देने के लिए शुक्रियातुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!