Sad Quotes > Sad Status >

मोहब्बत की दुनिया में एक किस्सा मशहूर है, जो दिल के करीब है वो ज़िन्दगी से दूर है।

मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए.

खत्म हो गए उन लोगों से भी रिश्ते
जिन से मिल कर लगता था की
ये जिन्दगी भर साथ देंगे!

हमें पता है ..तुम.. कहीं और के मुसाफिर हो ..
हमारा शहर तो.. बस यूँ ही.. रास्ते में आया था..

कौन कहता है कि तुम्हारी तस्वीर बात नहीं करती,
हर_सवाल का जवाब देती है बस_आवाज़ नहीं करती ।।

ये खून ज़रा अभिमानी है, क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं !

कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना,
बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो।

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं!

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है !

सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली !

धोखा देने के लिए शुक्रिया
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!

पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है!

जिनकी हम जितनी Care करते हैं !
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते !!